गायब लड़की को तलाशने में जुटी पुलिस

भागलपुर: शनिवार की शाम को तिलकामांझी थानाक्षेत्र के मुंदीचक से ट्रांसपोर्टर को हथियार के बल पर अगवा करने के आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा तिलकामांझी थाने में दर्ज हो गया. इसी के साथ आरोपितों संग उनके घर से गायब लड़की को तलाशने में तिलकामांझी पुलिस जुट गयी. शाहकुंड थानाक्षेत्र के पचकठिया निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 12:11 PM
भागलपुर: शनिवार की शाम को तिलकामांझी थानाक्षेत्र के मुंदीचक से ट्रांसपोर्टर को हथियार के बल पर अगवा करने के आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा तिलकामांझी थाने में दर्ज हो गया. इसी के साथ आरोपितों संग उनके घर से गायब लड़की को तलाशने में तिलकामांझी पुलिस जुट गयी. शाहकुंड थानाक्षेत्र के पचकठिया निवासी नकुल प्रसाद गुप्ता (48 वर्ष) के मुताबिक, वे मुंदीचक स्थित अपने जय मां अंबे ट्रांसपोर्ट कार्यालय में बैठे हुए थे. इसी दाैरान करीब छह बजे उनके गांव के ही शिवम सिंह, गौरव सिंह, साैरव सिंह, रितु सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया और मारापीटा.

बाद में परिजनों की सूचना पर तिलकामांझी पुलिस सक्रिय हुई तो खुद को फंसता देख आरोपितों ने नकुल को शाहकुंड थाने में छोड़कर फरार हो गये. शनिवार को हॉस्पिटल पहुंची बरारी पुलिस ने इलाजरत ट्रांसपोर्टर का फर्द बयान लिया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि रविवार को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया.

ट्रांसपोर्टर के बेटे के खिलाफ भी दर्ज हुआ युवती को भगा ले जाने का मुकदमा
इधर अपहरण का आरोप झेल रहे लोगों ने अपने घर की लड़की जो कि गायब है, को भगाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को बरारी थाने में ट्रांसपोर्टर के बेटे के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस के तहरीर में बताया गया कि शाहकुंड थानाक्षेत्र के अंबा गांव निवासी 19 वर्षीया लड़की बरारी थानाक्षेत्र के कटहलबाड़ी स्थित एक हॉस्टल में रहती थी. 27 नवंबर को अंबा गांव निवासी ट्रांसपोर्टर नकुल कुमार गुप्ता के बेटे राजन कुमार गुप्ता ने युवती का अपहरण कर लिया.
पुलिस के प्रयासों से बरामद हुआ था ट्रांसपोर्टर : एसएसपी
इधर ट्रांसपोर्टर नकुल कुमार गुप्ता द्वारा शाहकुंड पुलिस पर इलाज न कराने के आरोप के बाबत एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि उनके निर्देश के बाद ही पुलिस एक्शन में आयी और पुलिस के प्रयासों का नतीजा रहा कि वह शनिवार की दो बजे रात शाहकुंड थाने में बरामद हो गया. पुलिस ने ट्रांसपोर्टर के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती है.

Next Article

Exit mobile version