अपने तीन साथियों संग छोटुआ भेजा गया जेल

भागलपुर : बबरगंज ओपी थानाक्षेत्र के कव्वाली मैदान के पास रविवार की सुबह गांजा, अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया कुख्यात छोटुआ उर्फ छोटू मियां, मो टीपू, मो नोमान अशरफ व मो इजहार को भी जेल भेजा गया. पुलिस महकमे में चर्चा है कि चारों किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 6:20 AM

भागलपुर : बबरगंज ओपी थानाक्षेत्र के कव्वाली मैदान के पास रविवार की सुबह गांजा, अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया गया कुख्यात छोटुआ उर्फ छोटू मियां, मो टीपू, मो नोमान अशरफ व मो इजहार को भी जेल भेजा गया. पुलिस महकमे में चर्चा है कि चारों किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे. लेकिन इससे पहले ही वे स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ गये. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये चारों बड़े क्राइम को अंजाम देने के लिए निकल चुके हैं.

सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर केदार नाथ सिंह की अगुवाई में स्पेशल टीम गठित की गयी. टीम में बबरगंज ओपी के जेएसआइ हारून मुस्ताक, एएसआइ उपेंद्र सहनी, राधेश्याम सिंह, चीता बल के साथ-साथ मोजाहिदपुर व बबरगंज थाने के पुलिसकर्मियाें को शामिल किया गया. ये टीम रविवार की भोर करीब तीन बजे ही बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा कव्वाली मैदान से पूरब पासी टोला जाने वाले पक्की सड़क के पास आकर जम गयी.

करीब चार बजे दो बाइक पर सवार चार संदिग्ध आते हुए दिखे. टीम ने दबिश देकर चारों बाइकसवारों को दबोच लिया. पूछताछ में चारों ने अपना नाम-पता मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के मो छोटू उर्फ छोटुआ निवासी शाहबाजनगर, मो टीपू निवासी हुसैनपुर, मो नोमान अशरफ निवासी गनीचक व मो इजहार निवासी मोगलपुरा थाना बबरगंज बताया. पुलिस ने चारों के पास चार किलो गांजा, तीन पिस्टल, नौ गोली, दो बाइक, सात मोबाइल, तीन-तीन एटीएम कार्ड व तीन पर्स में रखा दस हजार रुपये व एक पैन कार्ड बरामद हुआ.

Next Article

Exit mobile version