भागलपुर महोत्सव कल से

भागलपुर : भागलपुर महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को होगा, जो 10 दिसंबर तक चलेगा. महोत्सव का शुभारंभ कवि सम्मेलन व मुशायरा से होगा. दूसरे दिन सांस्कृतिक आयोजन होगा. तीसरे दिन आठ दिसंबर को गजल व सूफी गीतों की महफिल सजेगी. सह संयोजक राकेश रंजन केसरी ने बताया कि इस बार भागलपुर महोत्सव टाउन हॉल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 6:39 AM

भागलपुर : भागलपुर महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को होगा, जो 10 दिसंबर तक चलेगा. महोत्सव का शुभारंभ कवि सम्मेलन व मुशायरा से होगा. दूसरे दिन सांस्कृतिक आयोजन होगा. तीसरे दिन आठ दिसंबर को गजल व सूफी गीतों की महफिल सजेगी. सह संयोजक राकेश रंजन केसरी ने बताया कि इस बार भागलपुर महोत्सव टाउन हॉल में हो रहा है.

आठ दिसंबर को गजल गायक राजकुमार बट एवं सूफी गायक सुनील कुमार मिश्रा की महफिल सजेगी. संयोजक नरेश साह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार रवींद्र जॉनी, सुर संग्राम के मोहन राठौर, लोकगीत गायिका डॉ नीतू नूतन से संपर्क किया जा रहा है. कवि सम्मेलन में नामचीन कवियों का जमघट लगेगा. इसमें रतलाम के वीर रस के कवि बलराज सिंह ब्रज, नागपुर के हास्य कवि आनंदराज आनंद, बालाघाट के प्रेम रस की कवयित्री माधुरी किरण, इलाहाबाद के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, आसनसोल के हास्य कवि पवन बांके बिहारी शिरकत करेंगे.

लोक गायक मोहन राठौर ने दी स्वीकृति
नौ दिसंबर को लोक गायक मोहन राठौर ने आने की स्वीकृति दी है. आखिरी दिन 10 दिसंबर को लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन ने आने की स्वीकृति दी है. उक्त जानकारी संयोजक नरेश साह ने दी. भागलपुर महोत्सव के सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए फिल्मी गीत गायन का ऑडिशन लिया गया. इसमें सुमित कुमार पांडेय, अंकुश सरीन, आदिल खान, सुप्रिया मिश्रा, रिशिक राज, संजय कुमार, जावेद शेख, निकिता भारती, बादल राज, अंजली सिन्हा, आयुष राज, अभिषेक कुमार सागर, हंसराज मिश्रा का चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version