कंपनी के डायरेक्टर ने हड़प लिये 128.70 लाख रुपये

अमेजिंग इंडिया कांट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने अपनी ही कंपनी के निदेशक पर दर्ज कराया कोतवाली थाने में मुकदमा भागलपुर : शहर की अमेजिंग इंडिया कांट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने शुक्रवार को अपने ही कंपनी के दूसरे निदेशक के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस को दिये आवेदन पत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 7:10 AM

अमेजिंग इंडिया कांट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने अपनी ही कंपनी के निदेशक पर दर्ज कराया कोतवाली थाने में मुकदमा

भागलपुर : शहर की अमेजिंग इंडिया कांट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने शुक्रवार को अपने ही कंपनी के दूसरे निदेशक के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस को दिये आवेदन पत्र में आरोप लगाया गया है कि कंपनी के निदेशक ने कंपनी का 128.70 लाख रुपये चेक एवं ट्रांजेक्शन के जरिये अपने खाते में डाल लिया है.
कोतवाली पुलिस को दिये आवेदन पत्र में कंपनी के निदेशक विकास पांडेय निवासी चुनिहारी टोला ने बताया कि कंपनी के निदेशक सैय्यद आले हसन फरीदी ने 14 नवंबर को अपने रिश्तेदार के खाते में चेक संख्या 920091 से 39.90 लाख रुपये जमा किया. सानिया इंटरप्राइजेज के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्थित खाते में चेक संख्या 215692 के जरिये 15.50 और मोहम्मद हसनैन के एसबीआइ ततारपुर ब्रांच स्थित खाते में 9.40 लाख रुपये जमा किया.
15 नवंबर 2017 को श्री फरीदी ने अपने विजया बैंक भागलपुर ब्रांच स्थित अपने खाते 84140101100 में चेक संख्या 920093 से 12.00 लाख रुपये और अपने इसी खाते से विजया बैंक गुरुद्वारा रोड स्थित दूसरे खाते में 51.90 लाख ट्रांसफर किया. और श्री फरीदी द्वारा गबन किये गये ये रुपये उनके एचडीएफसी बैंक भागलपुर के खाते में जमा है. इस बाबत कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version