बिहार : भागलपुर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली और आॅटोरिक्शा की टक्कर में दो की मौत, 2 अन्य घायल
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सनोखर थाना अंतर्गत रंजीतगढ गांव के निकट आज एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के सड़क किनारे खड़े एक आॅटोरिक्शा में पीछे से टक्कर मार देने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये. कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद कुमार कौशल […]
भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के सनोखर थाना अंतर्गत रंजीतगढ गांव के निकट आज एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के सड़क किनारे खड़े एक आॅटोरिक्शा में पीछे से टक्कर मार देने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये.
कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि सड़क किनारे खड़े एक आॅटोरिक्शा में सवारियों के चढ़ने के समय पीछे से आये बालू लदे उक्त ट्रैक्टर ट्राली ने आॅटो में टक्कर मार दी. जिससे दोनों वाहन सड़क किनारे पानी भरे एक खड्ड में गिर गये. उन्होंने बताया कि टक्कर से जलहा गांव निवासी ऋषि दास (32) और उनकी पत्नी की बड़ी बहन मंजू देवी (50) की मौत हो गयी. जबकि उनके रिश्तेदार गया प्रसाद रविदास (47) और उनकी बेटी सीता कुमारी (10) घायल हो गयी.
रामानंद ने बताया कि इस हादसे में उक्त आॅटोरिक्शा पर बैठे झारखंड के पथरगामा थाना अंतर्गत गांधीग्राम निवासी मुनिलाल पंजियारा (20) और विनय पंजियारा (22) को मामूली चोट आयी है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद से दोनों वाहनों के चालक फरार हैं. पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी के जरिए खड्ड से निकालकर जब्त कर लिया है.