भागलपुर: जिले में अभी पुलिसकर्मियों की कमी रहेगी. जब तक बिहार में सभी चरणों का मतदान पूरा नहीं हो जाता, तब तक पुलिसकर्मी अपने मूल पदस्थापन पर नहीं आयेंगे. 30 अप्रैल को बिहार के खगड़िया समेत अन्य लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है.
भागलपुर जिले के पुलिस अफसर और जवानों को उक्त जिले के चुनाव में लगाया जायेगा. इस कारण थानों में अभी पुलिसकर्मियों की कमी रहेगी. पुलिसकर्मियों की कमी के कारण थानों का काम पिछले एक माह से प्रभावित है.
केस का अनुसंधान सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. नियमित रूप से गश्ती नहीं हो रही है. इस कारण अपराधी दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पूर्व ही अपराधियों ने उल्टा पुल पर शिक्षिका के गले से सोने का चेन छीन लिया था. मंदरोजा सब्जी मार्केट में बदमाश युवक से मोबाइल छीन कर फरार हो गया.