दक्षिणी शहर में दिनभर कटी रही बिजली

भागलपुर: अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफारमर की फिटनेस जांच को लेकर पूरे दिन दक्षिणी शहर की बिजली बंद रही. केवल विक्रमशिला फीडर चालू रहा. सुबह 11.40 बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली बंद रखी गयी थी. अधिकारी ने बताया कि एक ट्रांसफारमर की फिटनेस जांच में टीम को कम से कम पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2014 9:43 AM

भागलपुर: अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफारमर की फिटनेस जांच को लेकर पूरे दिन दक्षिणी शहर की बिजली बंद रही. केवल विक्रमशिला फीडर चालू रहा. सुबह 11.40 बजे से लेकर शाम छह बजे तक बिजली बंद रखी गयी थी.

अधिकारी ने बताया कि एक ट्रांसफारमर की फिटनेस जांच में टीम को कम से कम पांच घंटा लगता है. इधर, बिजली बंद रहने से मिराजनहाट, आकाशवाणी, पटल बाबू, हबीबपुर, कजरैली फीडर समेत मोजाहिदपुर, जगदीशपुर, नाथनगर क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

ट्रांसफारमरों की होगी फिटनेस जांच
फ्रेंचाइजी क्षेत्र के प्रत्येक ट्रांसफारमर की फिटनेस जांच होगी. इसकी शुरुआत शुक्रवार को अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से की गयी है. फिटनेस जांच की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने हाइटेक कंपनी को सौंपी है. इस पर आठ सदस्यीय टीम काम कर रही है. फिटनेस जांच से स्पष्ट हो सकेगा कि कौन सा ट्रांसफारमर चलने लायक है और कौन सा बदलने लायक.

ट्रांसफारमरों की फिटनेस जांच से ट्रांसफारमर की लाइफ बढ़ जायेगी और सालों चलेगा. जांच की जिम्मेवारी हाइटेक कंपनी को दी गयी है. उनकी ओर से काम शुरू कर दिया गया है. हरेक विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसफारमरों की फिटनेस जांच होगी.

रानी चौबे, हेड पीआरओ, बीइडीसीपीएमएल

Next Article

Exit mobile version