सबौर ग्रिड में खराबी, बिजली गुल
भागलपुर : सबौर ग्रिड के हाइटेंशन लाइन में आयी खराबी के चलते गुरुवार को शहर में बिजली संकट रहा. सुबह लगभग 10.45 बजे से शाम 3.48 बजे तक कहीं बत्ती गुल रही, तो कुछ इलाके में कट-कट कर आपूर्ति हुई. गोराडीह सहित आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली व आकाशवाणी व पटल बाबू […]
भागलपुर : सबौर ग्रिड के हाइटेंशन लाइन में आयी खराबी के चलते गुरुवार को शहर में बिजली संकट रहा. सुबह लगभग 10.45 बजे से शाम 3.48 बजे तक कहीं बत्ती गुल रही, तो कुछ इलाके में कट-कट कर आपूर्ति हुई. गोराडीह सहित आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली व आकाशवाणी व पटल बाबू फीडर से जुड़े इलाके को रोटेशन पर बिजली दी गयी. वहीं, दोपहर 12.10 बजे से लगभग दो बजे तक बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी आपूर्ति लाइन शट डाउन पर रहा.
इस लाइन पर स्थापित सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की भी आपूर्ति ठप रही. ग्रिड के अनुसार अचानक उपकरण में आयी खराबी के चलते इमरजेंसी वर्क कराना पड़ा. इसके चलते शट डाउन लिया गया. खराबी को दूर कर लिया गया है. शहर की बिजली आपूर्ति अब सामान्य हो गयी है.
सबौर ग्रिड में उपकरण की खराबी दूर करने के लिए जब शहर की बिजली बंद की गयी, तो इस मौके का फायदा एसबीपीडीसीएल ने उठाया. सरकारी बिजली कंपनी ने तुरंत लाइनमैन की टीम तैयार की और उन्हें पेड़ की टहनियाें की छंटाई के लिए लगा दिया गया. जब तक ग्रिड के उपकरण दुरुस्त हुए और आपूर्ति बहाल हुई, इतनी देर में बरारी और आसपास इलाके की टहनियों की छंटाई का काम पूरा कर लिया गया. डीजीएम सह एसइइ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कार्य के लिए अब अलग से बिजली बंद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.