मायागंज हॉस्पिटल के स्वास्थ्य प्रबंधक व नर्स संध्या की भूमिका की जांच होगी

मायागंज हॉस्पिटल से नवजात बच्ची के चोरी का मामला भागलपुर : एक माह बाद मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी से चुरायी गयी नवजात बच्ची की चोरी का मामला सुर्खियों में है. कोर्ट द्वारा चोरी के मामले में मुख्य अभियुक्त बनायी गयी डॉ रेणु की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करने के बाद कोर्ट एक बार फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:46 AM

मायागंज हॉस्पिटल से नवजात बच्ची के चोरी का मामला

भागलपुर : एक माह बाद मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी से चुरायी गयी नवजात बच्ची की चोरी का मामला सुर्खियों में है. कोर्ट द्वारा चोरी के मामले में मुख्य अभियुक्त बनायी गयी डॉ रेणु की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करने के बाद कोर्ट एक बार फिर डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट में प्रे करेगा. मामले की जांच कर रही पुलिस के रडार पर अब वारदात के दिन हॉस्पिटल में ड्यूटी पर तैनात रहे हेल्थ मैनेजर व नर्स की भूमिका आ गयी है. इन दोनों को कभी भी पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है. चार नवंबर को मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती करायी गयी नवजात बच्ची की चोरी हो गयी थी.
सीसीटीवी में नवजात बच्ची को हॉस्पिटल से चुराकर ले जाने वाली फुटेज तिलकामांझी पुलिस के हाथ लगी तो इस मामले में ड्यूटी पर तैनात रही नर्स डॉ रेणु भारती के खिलाफ तिलकामांझी थाने में डॉ रेणु के खिलाफ धारा 363, 366, 34 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया. पुलिस को दिये आवेदन पत्र में आवेदन गीतांजलि प्रसाद ने हॉस्पिटल में वारदात के दिन तैनात रहे हेल्थ मैनेजर सौरभ सिंह व नर्स संध्या कुमारी की भूमिका को संदिग्ध बताया था. इसी घटना के बाद डॉ रेणु फरार हो गयी. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा. इस बाबत तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि कोर्ट में सोमवार को डॉ रेणु की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को मामले के विवेचक एसआइ प्रभु नाथ राय द्वारा अरेस्ट वारंट के लिए प्रे किया जायेगा. मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज व केस डायरी कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है. थानाध्यक्ष ने कहा कि नवजात बच्ची की चोरी को लेकर हेल्थ मैनेजर साैरभ सिंह व नर्स संध्या कुमारी की भूमिका को पाक-साफ नहीं माना जा सकता है. इसलिए दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस कभी भी अपनी गिरफ्त में ले सकती है.

Next Article

Exit mobile version