गांव की सड़क से अतिक्रमण हटाने का काम कराया गया. सीओ ने शौचालय निमार्ण के स्थल का भौतिक सत्यापन कर निमार्ण एजेंसी को हैंडओवर कर दिया है. मुख्यमंत्री के सभास्थल को चिह्नित करने का काम सोमवार को पूरा कर लिया जायेगा.
गांव में सरकारी व निजी भवनों की दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग करायी जायेगी. बीडीओ ने बताया कि हर दीवार पर शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ स्लोगन लिखा जायेगा़. इसके लिए मंजूषा कलाकारों से मदद ली जा रही है. सभी विभागों को मंजूषा पेंटिंग करने का निर्देश दिया गया है. बिजली-पानी की समस्या दूर कर दी गयी है.