भू अर्जन को अमीन देने से किया इंकार
एनएच-80 फोर लेन जमीन अधिग्रहण का मामला भागलपुर : एनएच-80 फोर लेन जमीन अधिग्रहण के मामले में विशेष भू अर्जन ने अमीन देने से इंकार कर दिया. भू अर्जन ने अमीन देने का पत्र भेजा था. अमीन की कमी से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई धीमी है. प्रमंडलीय आयुक्त स्तर से एनएच सड़क के लंबित मामलों […]
एनएच-80 फोर लेन जमीन अधिग्रहण का मामला
भागलपुर : एनएच-80 फोर लेन जमीन अधिग्रहण के मामले में विशेष भू अर्जन ने अमीन देने से इंकार कर दिया. भू अर्जन ने अमीन देने का पत्र भेजा था. अमीन की कमी से जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई धीमी है. प्रमंडलीय आयुक्त स्तर से एनएच सड़क के लंबित मामलों को लेकर बैठक हुई थी.
बैठक में अमीन की कमी पर चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि विशेष भू अर्जन के पास अमीन हैं, वहां से भू अर्जन में प्रतिनियुक्ति कर दिया जाये. भू अर्जन के भेजे पत्र पर विशेष भू अर्जन ने मौखिक रूप से कहा कि उनके पास भी कई याेजनाएं हैं, जिसमें अमीन की आवश्यकता है.