एसएसपी ने साढ़े चार घंटे तक आराेपित से की पूछताछ
विवि गाड़ी खरीद मामला भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे कार्यकाल में नयी गाड़ी के नाम पर सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद मामले में सोमवार को एसएसपी ने सात आरोपित से साढ़े चार घंटे तक बारी-बारी से पूछताछ की है. गाड़ी कैसे खरीद की गयी, खरीदने का ऑर्डर किसने दिया. […]
विवि गाड़ी खरीद मामला
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे कार्यकाल में नयी गाड़ी के नाम पर सेकेंड हैंड गाड़ी खरीद मामले में सोमवार को एसएसपी ने सात आरोपित से साढ़े चार घंटे तक बारी-बारी से पूछताछ की है. गाड़ी कैसे खरीद की गयी, खरीदने का ऑर्डर किसने दिया. तमाम चीजों को लेकर एसएसपी मनोज कुमार ने आराेपितों से पूछताछ किया. उनके जवाब को दर्ज किया गया. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के लिए विवि के पूर्व रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद, पूर्व वित्तीय अधिकारी विरेंद्र वर्मा, वित्तीय परामर्श एनुल हक, इंजीनियर अंजनी कुमार, प्रभारी चालक मुरारी मिलन अरुण, गाड़ी चालक गोस्वामी व नकूल मंडल एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे.