भटकी तो घोघा से किऊल पहुंच गयी युवती
भागलपुर : अपने घर से निकली युवती भटकी तो वह भटकते-भटकते घोघा से किऊल पहुंच गयी. कुछ महिला-पुरुषों ने उसे किऊल से लेकर भागलपुर पहुंचे. सोमवार को किऊल में युवती ने बताया कि वह घोघा की रहने वाली है. उसने अपना नाम नीलम कुमारी और पिता का नाम बुलबुल मंडल बताया है. वह मानसिक रूप […]
भागलपुर : अपने घर से निकली युवती भटकी तो वह भटकते-भटकते घोघा से किऊल पहुंच गयी. कुछ महिला-पुरुषों ने उसे किऊल से लेकर भागलपुर पहुंचे. सोमवार को किऊल में युवती ने बताया कि वह घोघा की रहने वाली है. उसने अपना नाम नीलम कुमारी और पिता का नाम बुलबुल मंडल बताया है. वह मानसिक रूप से बीमार दिख रही है. लोगों ने इसकी सूचना इशाकचक पुलिस व उसके परिजनों को दी. इशाकचक थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि युवती को महिला मंडल के हवाले सौंप दिया गया है.