17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर आयुक्त ने वेंडिंग जोन बनाने पर दी सहमति

नाथनगर : वार्ड संख्या आठ स्थित मछ्ली पट्टी के निकट नगर निगम प्रस्तावित वेंडिंग जोन निर्माण को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दे दी है. बुधवार को देर शाम नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पार्षद प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उन्होंने वेंडिंग […]

नाथनगर : वार्ड संख्या आठ स्थित मछ्ली पट्टी के निकट नगर निगम प्रस्तावित वेंडिंग जोन निर्माण को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दे दी है. बुधवार को देर शाम नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पार्षद प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उन्होंने वेंडिंग जोन में बनने वाली दुकानों के संबंध में स्थानीय लोगों से राय मांगी. इस दौरान पूर्व में दुकान के लिए आवेदन दिये 106 लोगों को पहले दुकान देने की बात कही. आयुक्त ने दो तरह की दुकान बनाने को लेकर लोगों को सुझाव दिया. पहला जिसमें सिर्फ चार दीवार हों. इसमें दुकानदारों को अपना शेड और दरवाजा लगाना होगा.

दूसरा जो पूरी तरह तैयार हो. आयुक्त ने पार्षद बीबी अनबीरा खातून को सभी आवेदक दुकानदार के साथ रविवार को बैठक करने को कहा. नगर आयुक्त ने स्थानीय पार्षद अनवरी खातून, सामाजिक कार्यकर्ता इबरार अंसारी से सुझाव मांगा. रविवार को दंगा पीड़ित एवं खुदरा विक्रेता संघ की बैठक बुलायी है, ताकि दुकानदार अपना सुझाव रखेंगे. सुझाव को नगर आयुक्त के समक्ष रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें