किरायेदार को बंधक बनाया,पहुंची पुलिस
भागलपुर: जीरो माइल थाना क्षेत्र के विक्रमशिला डेयरी फार्म के पास रहनेवाले एक किरायेदार को मकान मालिक ने घर में बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक सारा विवाद शांत हो गया था. जिस कमरे में किरायेदार को बंद किये जाने की सूचना मिली थी, वह […]
भागलपुर: जीरो माइल थाना क्षेत्र के विक्रमशिला डेयरी फार्म के पास रहनेवाले एक किरायेदार को मकान मालिक ने घर में बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल पुलिस मौके पर पहुंची.
लेकिन तब तक सारा विवाद शांत हो गया था. जिस कमरे में किरायेदार को बंद किये जाने की सूचना मिली थी, वह कमरा भी खुला हुआ था. पुलिस ने बताया कि प्रवीण नामक किरायेदार को कमरे में बंद करने की सूचना मिली थी. किरायेदार और मकान मालिक के बीच मकान लीज को लेकर विवाद चल रहा है.
इस कारण दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से आइजी को फोन किया गया था. आइजी ने मामले की जानकारी लोकल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी.