स्वास्थ्य उपकेंद्र में हो प्रसव सुविधा
भागलपुर: जिले के जितने भी स्वास्थ्य उप केंद्र हैं वहां प्रसव कराने का निर्देश शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में सीएस डॉ यूएस चौधरी ने मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया. सीएस ने बताया कि 82 नये उप केंद्र की स्वीकृति मिली है जबकि पहले से 362 केंद्र हैं. इन सबों पर एक-एक […]
भागलपुर: जिले के जितने भी स्वास्थ्य उप केंद्र हैं वहां प्रसव कराने का निर्देश शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में सीएस डॉ यूएस चौधरी ने मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिया. सीएस ने बताया कि 82 नये उप केंद्र की स्वीकृति मिली है जबकि पहले से 362 केंद्र हैं.
इन सबों पर एक-एक एएनएम दिया गया है. उन्होंने बताया कि जो महिलाएं घर में रह कर ही प्रसव करा लेती हैं, वैसी महिलाओं के लिए कम से कम नर्स की उपस्थिति में प्रसव कराने की व्यवस्था हो, इसके लिए सबों को कहा गया है.दूर-दराज के कई गांवों में स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं होने से महिलाएं घर में ही आसपास के दायी से प्रसव करा लेती हैं.
सीएस ने परिवार नियोजन के आंकड़े 40 प्रतिशत पूरा होने पर पीएचसी के प्रभारी को कहा कि वे प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़ों को अपलोड करें. इससे पता चलेगा कि सही में कितना प्रतिशत कार्य हुआ है.
जननी एवं बाल सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए गर्भवती महिलाओं का बैंक में खाता खोलने को भी कहा. इसके लिए जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है ताकि सभी बैंकों के अधिकारी इस पर अमल करे. इसके अलावा अन्य कार्यो की समीक्षा हुई. मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार, डीपीएम मोहम्मद फैजान अशरफी, एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.