छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा
भागलपुर : भाकपा माले ने राेजगार व निजीकरण के सवाल पर आंदोलन करनेवाले छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की. जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल व नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने कहा कि रोजगार की मांग व निजीकरण के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जायज है. सरकार को इस पर गंभीर होने की जरूरत थी, किंतु आंदोलनकारी छात्रों […]
भागलपुर : भाकपा माले ने राेजगार व निजीकरण के सवाल पर आंदोलन करनेवाले छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा की. जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल व नगर प्रभारी मुकेश मुक्त ने कहा कि रोजगार की मांग व निजीकरण के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जायज है. सरकार को इस पर गंभीर होने की जरूरत थी, किंतु आंदोलनकारी छात्रों की जायज मांगों को पूरा करने की बजाय छात्रों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 18 दिसंबर को भाकपा माले का नौवां नगर सम्मेलन होगा, इसमें रोजगार व दमन पर चर्चा होगी.