ट्रक का चक्का जाम 18 की मध्यरात्रि से
भागलपुर : लघु खनिज नीति 2017 के विरोध में 18 दिसंबर की मध्य रात्रि से ट्रकों का चक्का जाम रहेगा. राज्य भर के ट्रक मालिक व चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. यह निर्णय बिहार राज्य ट्रक मालिक संघ, पटना ने लिया है. जानकारी भागलपुर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि […]
भागलपुर : लघु खनिज नीति 2017 के विरोध में 18 दिसंबर की मध्य रात्रि से ट्रकों का चक्का जाम रहेगा. राज्य भर के ट्रक मालिक व चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. यह निर्णय बिहार राज्य ट्रक मालिक संघ, पटना ने लिया है. जानकारी भागलपुर संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने दी.
उन्होंने बताया कि नयी खनन नीति अत्यधिक अव्यावहारिक और दमनकारी कानून है. ट्रक मालिकों को अपना व्यवसाय चलाने में काफी परेशानी हो रही है. खनिज नियमावली 2017 में बनाये गये नियम से ट्रक चलाना मुश्किल हो गया है. सरकार के नये दमनकारी कानून से ट्रक चालक पूरी तरह बेकार हो जायेंगे. सभी जिलों में हड़ताल को लेकर रणनीति बनायी गयी है. भागलपुर में लघु खनिज व्यवसाय से लगभग 500 ट्रक जुड़े हैं. दूसरे व्यावसायिक क्षेत्रों से जुड़े ट्रक मालिकों से भी समर्थन मांगा गया है. उन्होंने बताया कि हड़ताल में आवश्यक सेवा बाधित नहीं होगी. ट्रकों के चक्का जाम से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप दी गयी है.
माल की बुकिंग व डिलिवरी हो जायेगी बंद, निर्माण सामग्री मिलना हो जायेगा मुश्किल : ट्रकों के चक्का जाम से माल की बुकिंग और डिलिवरी बंद हो जायेगी. निर्माण से जुड़े गिट्टी, छर्री व छड़ मिलना मुश्किल हो जायेगा. निर्माण सामग्री महंगी हो जायेगी. निजी और सरकारी क्षेत्र में निर्माण कार्य ठप हो जायेगा. यानी, कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ने से घर बनाना मुश्किल हो जायेगा.