पांच मई को डीएम के समक्ष प्रदर्शन
भागलपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी-लेनिनवादी(लिबरेशन) की जिला कमेटी की ओर से रविवार को बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि किसान नेता रणधीर यादव पर लगाये गये सीसीए की वापसी, जेल में बंद रिंकी एवं किसान नेता ओम प्रकाश यादव की रिहाई, छात्रों व किसानों के संघर्षरत नेताओं पर लादे गये तमाम मुकदमों […]
भागलपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी-लेनिनवादी(लिबरेशन) की जिला कमेटी की ओर से रविवार को बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि किसान नेता रणधीर यादव पर लगाये गये सीसीए की वापसी, जेल में बंद रिंकी एवं किसान नेता ओम प्रकाश यादव की रिहाई, छात्रों व किसानों के संघर्षरत नेताओं पर लादे गये तमाम मुकदमों की वापसी एवं हत्या व महिला उत्पीड़न के अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांगों पर माले से जुड़े जन संगठन किसान महासभा, ऐपवा, इनौस, आइसा जोरदार आंदोलन करेगा. पूरे जिले में सोमवार से प्रचार अभियान चलाने और पांच मई को डीएम के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
जिला सचिव रिंकु ने बिहपुर के झंडापुर में सीपीआइ नेता विमल कुमार यादव पर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कातिलाना हमले की निंदा की. बैठक के बाद सीपीआइ नेता से मायागंज अस्पताल में मुलाकात कर हाल जाना. हमला करनेवाले की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी. बैठक में केंद्रीय कमेटी सदस्य सरोज चौबे रामदेव यादव के हत्यारोपी राजा यादव की डायरी, मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर उसके सहयोगियों व संरक्षकों की भी जांच के दायरे में लाने की मांग की है. बैठक में एसके शर्मा, विंदेश्वरी मंडल, संजय मंडल, महेश यादव, गौरीशंकर, अभय, रामदेव सिंह, पुरुषोत्तम दास, डा मुकेश, अंजनी आदि उपस्थित थे.