आज से शुरू होगी भवनों की मापी
भागलपुर : शहर में निर्माणाधीन भवनों व बन चुके मकानों की मापी सोमवार से शुरू होगी. मापी व जांच में यह देखा जायेगा किनक्शा के अनुसार इसका निर्माण हुआ है कि नहीं. महापौर दीपक भुवानिया ने रविवार को अपने आवास पर नगर सचिव देवेन्द्र सुमन और नगर निगम के अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक […]
भागलपुर : शहर में निर्माणाधीन भवनों व बन चुके मकानों की मापी सोमवार से शुरू होगी. मापी व जांच में यह देखा जायेगा किनक्शा के अनुसार इसका निर्माण हुआ है कि नहीं. महापौर दीपक भुवानिया ने रविवार को अपने आवास पर नगर सचिव देवेन्द्र सुमन और नगर निगम के अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में सोमवार से मापी व जांच के लिए दिशा निर्देश दिये गये.