48 पार जा सकता है पारा
भीषण गरमी ङोलने के लिए रहिए तैयार भागलपुर : गरमी का प्रकोप अभी और बढ़ने वाला है. अप्रैल में पिछले 10 वर्ष में रिकॉर्ड तोड़ गरमी पड़ी है और शनिवार को पारा 43 डिग्री पार कर गया, जबकि अभी मई और जून महीने की गरमी बाकी है. इसको देखते हुए मौसम विभाग अगले महीने पारा […]
भीषण गरमी ङोलने के लिए रहिए तैयार
भागलपुर : गरमी का प्रकोप अभी और बढ़ने वाला है. अप्रैल में पिछले 10 वर्ष में रिकॉर्ड तोड़ गरमी पड़ी है और शनिवार को पारा 43 डिग्री पार कर गया, जबकि अभी मई और जून महीने की गरमी बाकी है. इसको देखते हुए मौसम विभाग अगले महीने पारा 48 डिग्री से भी पार कर जाने की संभावना जता रहे हैं.
इन दिनों सुबह से ही धूप की असहनीय तपिश लोगों को घर से बाहर निकलने से रोक रही है. सुबह 10 बजने के बाद ही लोग घरों में दुबकने को विवश हैं. गरम हवाओं से नाक और मुंह सूख रहे हैं. ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और जरूरी काम न हो तो कोई घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. रविवार को शाम होने के पहले तक शहर के कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.