दधीचीनगर गांव में दसवीं के छात्र ने की आत्महत्या
दधीचीनगर गांव में दसवीं के छात्र ने की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन पंचायत के दधीचीनगर गांव में दसवीं के एक छात्र विक्की कुमार ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. अकबरनगर पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन छात्र के आत्महत्या के कारण नहीं बता पा रहे है. छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. बताया गया कि गुरुवार को परिवार के लोग छठ पूजा के लिए गंगा घाट गये थे. वह घर की रखवाली करने की बात कहकर नहीं गया था. परिजन घर वापस आये तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो एक बच्चे ने पड़ोस की छत के सहारे घर में प्रवेश कर देखा कि विक्की कमरे में छत के सहारे साड़ी से बना फंदे से लटक रहा है. मृतक छह भाई-बहनों में चौथा था. मौत के बाद मां बेबी देवी का रो रो कर बुरा हाल है. पिता भागलपुर में रिक्शा चला कर परिवार का भरण पोषण करता है. इकलौते बेटे के मौत के बाद परिजन सदमे में है. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
गिरिडीह में तैनात सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की मौत
गिरिडीह में तैनात सीआरपीएफ 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट ओंकार भारती (44) की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार देर रात मौत हो गयी. 2004 से सेवा में थे. वे अकबरनगर नगर पंचायत वार्ड नौ श्रीरामपुर निवासी श्यामदेव यादव के पुत्र थे. गांव श्रीरामपुर छठ पूजा में आये थे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को संध्या अर्घ देने के बाद परिवार संग घर लौटे थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में परिजन ने भागलपुर इलाज के लिए ले गया.जहां मौत हो गया. मौत की जानकारी के बाद शुक्रवार को विभाग से कमांडेंट विनोद कुमार मोहरील, असिस्टेंट कमांडेंट प्रणव कुमार, सहित सीआरपीएफ के जवान गांव पहुंचे. शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया.सुलतानगंज स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. बड़ी बेटी आशी ने मुखाग्नि दी. वे अपने पीछे पत्नी व दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. असिस्टेंट कमांडेंट की शादी भागलपुर जिले के कोईली खूटहा में रंजीता कुमारी के साथ 2010 में हुई था. दो पुत्री आशी (12) एवं शिवांगी (7) है. छोटा भाई पूर्णिया सदर में एसडीपीओ-2 के पद पर तैनात है. मां मध्य विद्यालय अकबरनगर भागलपुर की सेवानिवृत शिक्षिका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है