18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिशिंग गिरोह मामले में 11 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने दाखिल की पूरक चार्जशीट

फिशिंग गिरोह मामले में 11 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने दाखिल की पूरक चार्जशीट

दो माह पूर्व भागलपुर में हुए साइबर फिशिंग गिरोह के खुलासा के मामले में भागलपुर की साइबर थाना पुलिस ने अब तक गिरफ्तार कुल 11 अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट फाइल कर दी है. पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी मो जीशान अली सहित भागलपुर के तातारपुर हुसैनपुर के रहने वाले मो छोटू, महताब आलम, विधि वालमिकी, निधि वालमिकी, प्रियंका कौर, निंदर कौर, कृतिका विश्वकर्मा, लक्ष्मी ठाकुर सहित जमुई निवासी आदित्य कुमार सहित एक दिसंबर को गिरफ्तार उर्दू बाजार निवासी सूरज कुमार उर्फ सूरज यादव के विरुद्ध पूरक चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि मामले में कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार छह महिला अभियुक्तों को जमानत मिली थी. जिसमें विधि वाल्मिकी, निधी वाल्मिकी, प्रियंका कौर, निंदर कौर, कृतिका विश्वकर्मा और लक्ष्मी ठाकुर शामिल थीं. वहीं कांड में गिरफ्तार पांच पुरुष अभियुक्त फिलहाल जेल में हैं. बता दें कि बीते 20 से 21 अक्तूबर तक साइबर पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में साइबर फिशिंग गिरोह से जुड़े कुल 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी. कॉल सेंटर के नाम पर किराये पर ली गयी ऑफिस को साइबर फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किये जाने का खुलासा हुआ था. पुलिस द्वारा अब तक की गयी जांच में देशभर के दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपये की साइबर ठगी किये जाने का खुलासा हुआ था. पुलिस गिरोह से जुड़े लोगों तक पहुंचने के लिए जांच जारी रखा है. जांच करने के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि साइबर फिशिंग के जरिये की गयी ठगी के पैसों को खपाने में उर्दू बाजार निवासी सूरज कुमार भी संलिप्त है. जांच में पाया गया कि सूरज के खाते में साइबर फिशिंग के बैंक खाते से छह लाख रुपये से भी अधिक का ट्रांजेक्शन किया गया है. साथ ही कांड के मुख्य अभियुक्त गिरोह के सरगना जीशान और सूरज के बीच फोन पर लगातार संपर्क किया गया था. इधर मामले में पुलिस को गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी तलाश है. जिसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें