11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता समेत 11 कोरोना पाॅजिटिव,एनटीपीसी में चार पाॅजिटिव

राजद नेता समेत 11 कोरोना पाॅजिटिव, एनटीपीसी में चार पाॅजिटिव

भागलपुर: पिछले कुछ दिनों से शहर एवं आसपास के कुछ इलाके कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं. कहलगांव में गुरुवार को आयी जांच रिपोर्ट में 11 लोगों के कोरोनो पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इनमें राजद के एक वरीय नेता, एनटीपीसी पीटीएस के 38 वर्षीय व 52 वर्षीय कर्मी, कहलगांव एसडीओ ऑफिस के एक कर्मी, एनटीपीसी सत्कार चौक की 58 वर्षीय महिला, शहर के चौधरी टोला के 40 वर्षीय व्यक्ति व विक्रमशिला नगर, वार्ड छह की 32 वर्षीय महिला. जबकि, अकबरपुर गांव की 22 वर्षीय महिला, आमापुर (पकड़तल्ला) से एक युवक व युवती पॉजिटिव हुई है. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ विवेकानंद दास ने बताया कि सभी मरीजों को मायागंज शिफ्ट किया गया है.

एनटीपीसी अस्पताल में चार पाॅजिटिव केस

एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में गुरुवार को 25 कर्मियों की सैंपलिंग की गयी. इनमें से चार कोरोना पाॅजिटिव निकले. अस्पताल के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि इनमें से दो एनटीपीसी कर्मी व दो अन्य स्टाफ शामिल हैं. पिछले दो दिनों के भीतर लिए गये 50 सैंपल में से सात पाॅजिटिव की पुष्टि हो चुकी है. सभी को मायागंज शिफ्ट किया गया है.

गोराडीह थाने के चार और पुलिसकर्मी पाॅजिटिव

गोराडीह. गोराडीह थाने के चार और पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव हो गये हैं. गोराडीह के एक बड़े पुलिस अधिकारी के पाॅजिटिव होने के बाद थाने के 12 कर्मियों का सैंपल लिया गया था. इनमें से चार की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. हलांकि अभी कुछ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आना बाकी है. कोरोना संक्रमण के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत थाने को एक मिडिल स्कूल में शिफ्ट किया गया है.

माइकिंग कराकर दुकानों को कराया बंद

जगदीशपुर. लाॅकडाउन की घोषणा के बाद जगदीशपुर बाजार की दुकानों को बंद कराया गया. जगदीशपुर पुलिस ने माइकिंग करते हुये घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया. हलांकि कुछ दुकानदारों ने स्वतः दुकानों को बंदकर दिया था, लेकिन जिन दुकानदारों ने दुकान को बंद नहीं किया था उसे पुलिसने करवाया. केवल जरूरी दुकानें ही खुली रहीं. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का अनुपालन पूरी मुस्तैदी से कराया जायेगा.

शाहकुंड में तीन स्वास्थ्य व एक बैंक कर्मी कोरोना पाॅजिटिव

शाहकुंड. शाहकुंड. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के तीन व एसबीआइ शाहकुंड बैंक के एक कर्मी कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं. कोरोना के बढ़ते दायरे से शाहकुंड में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मी 27, 30 व 57 साल के हैं, जबकि एसबीआइ कर्मी 27 वर्ष के है. मालूम हो कि शाहकुंड एसबीआइ में पहले पाॅजिटिव पाये जाने पर 14 जुलाई को 30 लोगों की सैंपलिंग हुई थी. सैपल रिपोर्ट में चार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे लोग

इधर, कोरोना के बढ़ते दायरे के बाद भी शाहकुंड बाजार में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे और न ही मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते दायरे के बाद भी लोगों मे जागरूकता का अभाव साफ दिखाई दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें