कदवा. बिजली की शाॅर्ट सर्किट से परसपुर कदवा में आग लगने से 11 घर जल कर राख हो गये. मुरारी कुमार उर्फ कन्हैया मंडल, बाबूलाल मंडल, मिथिलेश मंडल, विजय मंडल, पवन मंडल, गोनी मंडल, पिंटू मंडल, अवधेश राय, कामता प्रसाद राय आदि का घर जल गया है. गांव के लोगों ने बताया कि बिजली की शाॅर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. आग में 10 बकरी व उसके बच्चे जल गये. कन्हैया कुमार ने बताया कि 90 हजार रुपये नकद व घर में रखे मक्का, गेहूं, चावल व कपड़ा पूरी तरह से जल कर राख हो गया. बाबूलाल मंडल बताते हैं कि दो पंप सेट, चारा मशीन, 20 हजार नकद, गेहूं चावल, मक्का व घर का सारा सामान जल कर पूरी तरह से राख हो गया. मिथिलेश कुमार के अनुसार होंडा पंप सेट, 25 हजार नकद, कपड़ा, जेवर, खाने-पीने का सारा सामान जल गया. विजय कुमार ने बताया कि एक ट्रॉली भुट्टा, गेहूं, चना, चावल सारा कुछ जल कर घर में ही रख हो गया. पवन कुमार बताते हैं कि एक ट्रॉली भुट्टा रखा हुआ था, साथ ही गेहूं चावल, 15 हजार नकदी जलकर राख हो गया. गोनी मंडल के घर में सिलाई मशीन, पानी पटवन का 200 फीट पाइप जल गया. पिंटू मंडल बताते हैं ड्राम, गेहूं, चावल, चना व घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया. अवधेश राय बताते हैं कि मवेशी का चारा घर, पंप सेट आदि सामान जल गया. सभी के अनुसार लगभग 15 लाख रुपये की क्षति हुई है. कासिमपुर कदवा में एक घर में आग लग गयी, जिसमें पूरे परिवार का कपड़ा चावल, गेहूं, मक्का तथा मवेशी चारा जल कर राख हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है