बरारी स्थित डीआरसीसी भवन में सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की छठे दिन गुरुवार को भी काउंसलिंग हुई. कुल 250 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी, जिसमें 248 पहुंचे थे, जबकि दो अनुपस्थित रहे. सभी दस्तावेजों के साथ पांच काउंटर पर 237 शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी, जबकि 11 शिक्षकों का आधार ओटीपी नहीं आने के कारण काउंसलिंग नहीं हो सकी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देव नारायण पंडित ने बताया कि शुक्रवार को भी 250 शिक्षकों के सत्यापन का कार्य डीआरसीसी में होगा. सक्षमता पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग 31 अगस्त तक की जायेगी. इसे लेकर विभाग के पोर्टल पर विस्तार से शेड्यूल जारी किया जा चुका है. उधर, डीइओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिन शिक्षकों की काउंसलिंग आधार ओटीपी सहित अन्य दस्तावेजों के कारण नहीं हो सका है. मुख्यालय से निर्देश आने बाद में तिथि जारी की जायेगी. —————- विवि के शिक्षक व कर्मचारी को मिलेगा सरकारी क्वार्टर टीएमबीयू के शिक्षकों व कर्मचारियों को सरकार क्वार्टर आवंटित किया जायेगा. इसे लेकर विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही अधिसूचना विवि से जारी की जा सकती है. बताया जा रहा है कि पुराने व नये शिक्षकों को मिलाकर 22 क्वार्टर आवंटित किये गये हैं, जबकि विवि के नौ कर्मचारियों को भी सरकार क्वार्टर आवंटित किया गया है. —————- टीएनबी कॉलेज में नैक मूल्यांकन को लेकर हुई बैठक रटीएनबी कॉलेज में गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें कॉलेज के नैक मूल्यांकन की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया. प्राचार्य प्रो पांडे ने बताया कि नैक मूल्यांकन से संबंधित दस बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. नैक मूल्यांकन से संबंधित तैयारी के लिए एक-एक शिक्षक को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. शिक्षकों से कहा गया कि दिसंबर तक सारी तैयारी पूरी कर लें. ताकि जनवरी में कॉलेज का नैक से मूल्यांकन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है