राशि लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले 45 लाभुकों को भेजा नोटिस

सुलतानगंज : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत शौचालय निर्माण का कार्य नगर परिषद क्षेत्र में तेजी से हो रहा है. राशि लेकर शौचालय निर्माण नहीं करनेवाले लगभग 47 लाभुकों को नोटिस भेजा गया है. उन्हें एक सप्ताह में शौचालय निर्माण शुरू करने को कहा गया है. कर्मी सुभाष कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 11:53 AM
सुलतानगंज : मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत शौचालय निर्माण का कार्य नगर परिषद क्षेत्र में तेजी से हो रहा है. राशि लेकर शौचालय निर्माण नहीं करनेवाले लगभग 47 लाभुकों को नोटिस भेजा गया है. उन्हें एक सप्ताह में शौचालय निर्माण शुरू करने को कहा गया है. कर्मी सुभाष कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण का प्रथम किस्त ले चुके लाभुक जो निर्माण कार्य शुरू नहीं किये हैं,वैसे 47 लाभुकों को नगर परिषद ने नोटिस भेजा है.

उन्होंने बताया कि 8,543 शौचालय विहीन घर है, जिसमें लगभग 26 सौ के आसपास में काम शुरू हो चुका है. 16 सौ शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है. वार्ड संख्या सात से 25 तक में प्रथम किस्त लेकर लगभग 45 लाभुकों ने निर्माण शुरू नहीं किया है, वैसे लाभुक को नोटिस भेजकर जल्द निर्माण करने का निर्देश दिया गया है.


हर घर नल जल योजना की गति तेज है. पीएचइडी, जल पर्षद के कार्य की गति की जानकारी मांगी है. नगर निकाय के तहत पांच वार्डों में हर घर नल जल योजना के तहत काम किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शौचालय निर्माण में शिथिलता बरतने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version