आरजू हत्याकांड पर संघ फिर गर्म, 15 दिनों का अल्टीमेटम
भागलपुर. आरटीआइ कार्यकर्ता अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू की हत्या में एसआइटी की शिथिलता पर जिला विधिज्ञ संघ फिर गर्म हो गया है. विधिज्ञ संघ महासचिव संजय मोदी ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो व्यापक आंदोलन करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की […]
भागलपुर. आरटीआइ कार्यकर्ता अधिवक्ता मो मजहरुल हक उर्फ आरजू की हत्या में एसआइटी की शिथिलता पर जिला विधिज्ञ संघ फिर गर्म हो गया है. विधिज्ञ संघ महासचिव संजय मोदी ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो व्यापक आंदोलन करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. आरजू हत्याकांड के अलावा डीबीए परिसर में पुलिस द्वारा घुसकर मारपीट में भी कोई प्रगति नहीं होने पर भी संघ में नाराजगी है.
संघ अध्यक्ष के साथ महासचिव आइजी से मिलेंगे. संघ महासचिव संजय मोदी ने कहा कि संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल से आरजू हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई पर चर्चा करेंगे. इसको लेकर जल्द ही आइजी से मिलेंगे. पूर्व में डीआइजी से मुलाकात कर एसआइटी से सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर को हटाने की मांग की थी. इस मांग को पूरा कर दिया गया, लेकिन वर्तमान में भी मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मेरी सुरक्षा को लेकर दिया था भरोसा, नहीं किया : मोदी. संघ महासचिव संजय कुमार मोदी ने कहा कि डीबीए में आये पुलिस कर्मी उन्हें खोजने आये थे. उक्त मामले में डीआइजी से शिकायत की थी तो उन्होंने एसएसपी को सुरक्षा कर्मी देने की बात कही थी. इस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
टीम काम कर रही है
आरजू हत्याकांड मामले में गठित एसआइटी टीम अपना काम कर रही है. कुछ बिंदुओं पर काम आगे बढ़ा है. कुछ बिंदुओं को लेकर साक्ष्य जुटा जा रहा है. आरजू हत्याकांड में जो भी लोग दोषी पाये जायेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी