शादी का झांसा देकर सातवीं की छात्रा का यौन शोषण

गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार छात्रा ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के नया टोला तगेपुर की एक सातवीं कक्षा की छात्रा से उसके एक रिश्तेदार युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. जब लड़की गर्भवती हो गयी, तो युवक शादी करने से मुकर गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 2:04 AM

गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार

छात्रा ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के नया टोला तगेपुर की एक सातवीं कक्षा की छात्रा से उसके एक रिश्तेदार युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार यौन शोषण किया. जब लड़की गर्भवती हो गयी, तो युवक शादी करने से मुकर गया. परिजनों के मुताबिक छात्रा पांच माह की गर्भवती है. पीड़िता ने जगदीशुपर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रजौन (बांका) थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी मसूदन तांती उर्फ मधु पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसके पिता रामदेव तांती, भाई बंटी तांती व उसकी मां को भी आरोपित बनाया है.
युवक के शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बतायी. इसके बाद लड़की का पिता रिश्तेदारों व पड़ोसियों को लेकर युवक के घर पहुंचा. युवक के पिता रामदेव तांती व भाई बंटी तांती ने आठ दिसंबर को देशरीनाथ महादेव मंदिर में दोनों की शादी कराने का आश्वासन दिया. लेकिन, तय तिथि को वे लोग मंदिर नहीं पहुंचे. अगले दिन जब पीड़िता के पिता फिर आरोपित युवक के घर पहुंचे, तो वहां युवक, उसके माता-पिता और भाई ने धमकी देते हुए कहा कि लड़की का गर्भपात करा लो. इसमें जो खर्च आयेगा वह हमलोग दे देंगे. तब पीड़िता थाने पहुंची. लड़की के पिता ने बताया कि युवक और उसके घरवालों ने 65 हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया और दबंगों से भी धमकी दिलायी.
सालभर से चल रहा था प्रेम प्रसंग : लड़की अपनी मौसी के यहां एक शादी समारोह में गयी थी. वहां उसका देवर मसूदन भी आया था. वहीं दोनों में प्यार हो गया. युवक उसके तगेपुर स्थित घर आने-जाने लगा. छात्रा की मां भागलपुर मे दाई का काम करती है और पिता आइसक्रीम बेचता है. उनकी अनुपस्थिति में मसूदन ने कई बार यौन शोषण किया.
थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल टेस्ट कराया जायेगा और कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version