फिर से तय होगा लैंडिंग चार्ज, शुरू हुई हलचल

वर्ष 2017 में एक वर्ष के लिए घटे लैंडिंग चार्ज पर मिली थी स्वीकृति 31 जनवरी 2018 को खत्म हो रही समय-सीमा, एक्सटेंशन पर होगा विचार साल भर में उतरने वाले विमान से नफा-नुकसान की होगी समीक्षा भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा पर लैंडिंग चार्ज फिर से तय करने पर हलचल शुरू हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 2:10 AM

वर्ष 2017 में एक वर्ष के लिए घटे लैंडिंग चार्ज पर मिली थी स्वीकृति

31 जनवरी 2018 को खत्म हो रही समय-सीमा, एक्सटेंशन पर होगा विचार
साल भर में उतरने वाले विमान से नफा-नुकसान की होगी समीक्षा
भागलपुर : भागलपुर हवाई अड्डा पर लैंडिंग चार्ज फिर से तय करने पर हलचल शुरू हो गयी है. जनवरी में जिला प्रशासन ने घटाये गये लैंडिंग चार्ज 7,075 रुपये के प्रस्ताव पर एक वर्ष के लिए स्वीकृति ली थी. यह समय-सीमा अगले साल के 31 जनवरी को खत्म हो रही है. यही लैंडिंग चार्ज आगे रहेगा है या नहीं, इस मामले में डीएम स्तर से निर्णय लिया जायेगा. डीएम के निर्देश पर साल भर में विमान उतरने से होनेवाली आय की गणना की जा रही है. इसके आधार पर अन्य विभागों के साथ जनवरी में बैठक होगी.
इस बैठक के बाद दोबारा नागरिक उड्डयन निदेशालय के निदेशक सह विशेष सचिव दीपक कुमार सिंह को प्रस्ताव भेजा जायेगा. बता दें कि पहले लैंडिंग चार्ज 75,965 रुपये था, जो घटाकर 7,075 रुपये हुआ था. लैंडिंग चार्ज के कम होने से निजी विमान कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ गयी. उत्साह में प्रशासन ने वहां पर अत्याधुनिक लॉंज बनाने का काम शुरू कर दिया. साथ ही हवाई अड्डा पर टर्मिनल व अन्य सुविधा का प्रस्ताव केंद्र को भेज रखा है. इस प्रस्ताव पर निर्णय लंबित है.
निजी संगठनों के मांग पर घटे थे शुल्क
डीएम आदेश तितरमारे ने नागरिक संगठनों, चिकित्सक व आम लोग द्वारा हवाई अड्डा पर विमान एवं हेलीकॉप्टर को उतारने एवं उड़ान भरने की अनापत्ति के लिए तय शुल्क को कम या नि:शुल्क करने की मांग की थी. इससे आपातकालीन स्थिति वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा और स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके. उनकी मांग पर नागरिक उड्डयन के निदेशक को पत्र भेजा गया था.
यह है लैंडिंग से वसूली जाने वाली राशि
पुलिस पदाधिकारी-1000
एंबुलेंस -75
दंडाधिकारी- 1000
अग्निशमन- 1000
नगर निगम- 4000

Next Article

Exit mobile version