सृजन से मिले दोनाली बंदूक का आ गया दावेदार

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति में मिले दोनाली बंदूक पर दावा सुलतानगंज के बाथ निवासी दिनेश कुमार ने किया है. उन्होंने मामले को लेकर डीएम कार्यालय में आवेदन दिया था. डीएम ने आवेदन पर सहकारिता पदाधिकारी को विमर्श करने की सलाह दी है. दिनेश को बंदूक मिलेगी या नहीं, इस बारे में आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 2:11 AM

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति में मिले दोनाली बंदूक पर दावा सुलतानगंज के बाथ निवासी दिनेश कुमार ने किया है. उन्होंने मामले को लेकर डीएम कार्यालय में आवेदन दिया था. डीएम ने आवेदन पर सहकारिता पदाधिकारी को विमर्श करने की सलाह दी है. दिनेश को बंदूक मिलेगी या नहीं, इस बारे में आगे की प्रक्रिया से तय हो सकेगी. एसआइटी द्वारा सृजन में छापेमारी के समय में ही दोनाली बंदूक मिली थी. इस मामले में बंदूक के लाइसेंस किसके नाम से होने की चर्चा हुई थी.

सहकारिता विभाग से सृजन संस्था की इनवेंट्री बनाने का काम शुरू हुआ तो बंदूक के दावेदार के रूप में दिनेश कुमार ने आवेदन सौंपा था. तभी इनवेंट्री की कार्रवाई होने के कारण आवेदन पर गौर नहीं हुआ था. इधर, सृजन की बनी इनवेंट्री पर अध्ययन हो रहा है.

कृषि मुख्यालय ने भी बेवजह के खाता बंद करने के दिये निर्देश
कृषि मुख्यालय ने भी स्थानीय कार्यालय को बेवजह के खाता बंद करने के निर्देश दिये हैं. सृजन घोटाले को लेकर एहतियातन उन योजनाओं का पैसा मांगा जा रहा है, जिसका खर्च मार्च तक नहीं हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version