बिहार : नक्सलियों ने एक दिन की बंदी शुरू, देर रात रेलवे का केबल पैनल फूंका, कई ट्रेनें फंसी

भागलपुर : नक्सलियों ने एक दिन की बंदी शुरू होते ही मंगलवार देर रात को भागलपुर-किउल रेलखंड पर मसूदन स्टेशन के पास केबल पैनल को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इस रेल खंड पर कई ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गयी हैं. रात करीब 11.20 बजे अभयपुर स्टेशन से खुली गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 7:56 AM
भागलपुर : नक्सलियों ने एक दिन की बंदी शुरू होते ही मंगलवार देर रात को भागलपुर-किउल रेलखंड पर मसूदन स्टेशन के पास केबल पैनल को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इस रेल खंड पर कई ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गयी हैं.
रात करीब 11.20 बजे अभयपुर स्टेशन से खुली गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन ट्रैसलेस हो गयी है. यह ट्रेन कहां है, रात करीब एक बजे तक पता नहीं चल पाया था. आरपीएफ इंस्पेक्टर परवेज खान ने कहा कि केबल पैनल में आग लगाने के कारण फोन सेवा बाधित हो गयी है. मसूदन स्टेशन से संपर्क खत्म हो गया है. यही कारण है कि ट्रेन का कोई अता-पता नहीं चल रहा है.
वहीं सूत्रों की मानें तो नक्सलियों नेे ट्रेन से ड्राइवर व गार्ड को कब्जे में ले लिया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. लखीसराय एसपी अरविंद ठाकुर ने कहा कि पीरीबीजार, मेदिनीचौकी, कजरा थाना पुलिस व एसटीएफ को घटनास्थल की ओर भेजा गया है. नक्सलियों ने 20 दिसंबर को एक दिन के बंद का एलान किया है.

Next Article

Exit mobile version