भागलपुर के दवा विक्रेता ठाकुर एजेंसी के कर्मी हैं अशाेक साह
Advertisement
दवा व्यवसायी के स्टाफ से “1.26 लाख की लूट
भागलपुर के दवा विक्रेता ठाकुर एजेंसी के कर्मी हैं अशाेक साह बौंसी : बेखौफ अपराधियों ने भागलपुर के दवा विक्रेता ठाकुर एजेंसी के कर्मी से बौंसी के मुख्य चौक से एक लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. घटना बुधवार शाम की है. प्रतिदिन की तरह दवा व्यवसायी के कर्मी अशोक साह बौंसी बाजार के दवा […]
बौंसी : बेखौफ अपराधियों ने भागलपुर के दवा विक्रेता ठाकुर एजेंसी के कर्मी से बौंसी के मुख्य चौक से एक लाख 26 हजार रुपये लूट लिये. घटना बुधवार शाम की है. प्रतिदिन की तरह दवा व्यवसायी के कर्मी अशोक साह बौंसी बाजार के दवा विक्रेताओं से पैसा कलेक्शन कर श्रीराम मेडिकल पहुंचे. यहां से भी चेक लेकर जैसे ही मुख्य चौक की ओर बढ़े कि मौके की ताक में लगे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर कर्मी से रुपये से भरा बैग छिन लिया. अशोक जब तक शोर करते तब तक अपराधी श्यामबाजार की ओर तेजी से भाग निकले. बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान को इसकी सूचना दी गयी.
थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगी अनि अनिल सिंह व सअनि शैलेंद्र कुमार के साथ दुमका रोड में काफी दूर तक अपराधियों का पीछा किया. लेकिन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर अन्यत्र किसी दिशा में भाग निकले. वहीं इस घटना के बाद बौंसी बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बताया गया कि कर्मी बाराहाट, पुनसिया, रजौन, आदि जगहों पर भी कलेक्शन कर शाम में बौंसी आते थे और यहां से कलेक्शन कर फिर बस पकड़कर भागलपुर निकल जाते थे. थानाध्यक्ष के द्वारा संभावित जगहों पर छानबीन की गयी. लेकिन अबतक कर्मी के द्वारा इस मामले को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement