शराब पहुंचाने में स्कूली छात्रों के इस्तेमाल पर पुलिस की है नजर
अभियान. नये साल को लेकर बनायी गयी रणनीित 25 दिसंबर के बाद से शहर के होटल, ढाबा, बाइक व वाहन की होगी सघन जांच एसएसपी ने कहा, जिले भर के थानों को भेजा जा रहा पत्र भागलपुर : मद्य निषेध कानून के लागू होने के बाद भी शराब माफिया नये-नये तरीके निकाल रहे हैं. ऐसे […]
अभियान. नये साल को लेकर बनायी गयी रणनीित
25 दिसंबर के बाद से शहर के होटल, ढाबा, बाइक व वाहन की होगी सघन जांच
एसएसपी ने कहा, जिले भर के थानों को भेजा जा रहा पत्र
भागलपुर : मद्य निषेध कानून के लागू होने के बाद भी शराब माफिया नये-नये तरीके निकाल रहे हैं. ऐसे माफियाओं तक पुलिस के हाथ काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. नतीजतन बुधवार को भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में शराब जब्त किये गये और इसकी ढुलाई करनेवाले गिरफ्त में आ गये. अब अपने अभियान को और धार देने के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. वजह, पुलिस को आशंका है कि नये साल के जश्न में हजारों बोतलें टूट सकती हैं. पुलिस की नजर न सिर्फ सफेदपोशों पर है,
बल्कि शराब की ढुलाई में शामिल स्कूली छात्रों पर भी पैनी नजर रख रही है. नये साल के आगमन को लेकर शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. 25 दिसंबर के बाद होटलों, ढाबों, धर्मशाला, लॉज व छात्रावास की औचक जांच शुरू हो जायेगी. इसके साथ-साथ बाइक व वाहनों की सघन जांच भी किया जायेगा. इसे लेकर शीघ्र ही एसएसपी कार्यालय से जिले भर के थानों को पत्र भेजा जायेगा.
धड़पकड़ के लिए रणनीति बनायी गयी. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि नये साल को लेकर पुलिस ने शराब माफिया की धड़पकड़ के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर ली है. इसमें कई लोगों के नामों की सूची तैयार की गयी है. इसके अलावा स्कूली छात्रों पर पुलिस की विशेष नजर है.
शराब पहुंचाने पर स्कूली छात्रों को मिलती है मोटी रकम
पुलिस को शिकायत मिल रही है कि शराब माफिया द्वारा स्कूली छात्रों द्वारा डिलिवरी कराया जा रहा है. इसके एवज में छात्रों को मोटी रकम दी जाती है. इसमें खेल में आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र शामिल होते हैं. नये साल में जश्न मनाने के लिए शराब माफिया छात्रों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.