पथराव में एसडीपीओ सहित कई जख्मी
अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस से भिड़े लोग ब्रह्मचारी टोले की घटना जेसीबी का शीशा तोड़ा लोगों ने किया एनएच जाम महिला व माले नेता को लिया हिरासत में पुलिस ने किया लाठी चार्ज घोघा : थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी टोला के पास शनिवार को जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव शुरू […]
अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस से भिड़े लोग
ब्रह्मचारी टोले की घटना
जेसीबी का शीशा तोड़ा
लोगों ने किया एनएच जाम
महिला व माले नेता को लिया हिरासत में
पुलिस ने किया लाठी चार्ज
घोघा : थाना क्षेत्र के ब्रहमचारी टोला के पास शनिवार को जमीन से अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे एसडीपीओ सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. फिर देर शाम करीब छह बजे एनएच 80 जाम कर दिया. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. रोड़ेबाजी में एसडीपीओ रामानंद कौशल, महिला पुलिस, कई अन्य पुलिस कर्मी चोटिल हो गये.
बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह कहलगांव, घोघा के थाना प्रभारी अजीत कुमार घोघा, सन्हौला, अमडंडा, पीरपैंती थाने की पुलिस के साथ अतक्रमित भूभाग खाली कराने पहुंचे थे.
काफी मशक्कत के बाद शाम चार बजे जमीन खाली करायी गयी. अतिक्रमण मुक्त करने के बाद जब पुलिस लौट गयी, तो आधे घंटे के बाद भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने घोघा एनएच 80 जाम कर दिया. पुलिस ने भाकपा माले के नेता महेश यादव व सीताराम दास और एक महिला को हिरासत में ले लिया. इससे आक्रोशित भाकपा माले के संजय मंडल के नेतृत्व में लोगों ने एनएच 80 जाम कर दिया. स्थिति बिगड़ने पर कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कौशल पहुंचे. उन्होंने लाठी चार्ज का आदेश दिया. इसके बाद शाम 7:30 बजे जाम समाप्त हुआ.