दूसरी ओर नो इंट्री से ट्रक छोड़ने की मांग को ले जाम
Advertisement
चोरी व छिनतई से परेशान चालकों ने किया रोड जाम
दूसरी ओर नो इंट्री से ट्रक छोड़ने की मांग को ले जाम जगदीशपुर : लघु खनिज नीति के विरोध में ट्रक मालिकों की हड़ताल जारी रहने के कारण जदीशपुर के स्थानीय ट्रक भी नो इंट्री में फंसे हुए हैं. खिरीबांध के ट्रक मालिकों ने इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को कुछ देर के लिए भागलपुर-दुमका […]
जगदीशपुर : लघु खनिज नीति के विरोध में ट्रक मालिकों की हड़ताल जारी रहने के कारण जदीशपुर के स्थानीय ट्रक भी नो इंट्री में फंसे हुए हैं. खिरीबांध के ट्रक मालिकों ने इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को कुछ देर के लिए भागलपुर-दुमका मार्ग जाम कर दिया. जाम करने वाले ट्रक चालकों का कहना था कि हड़ताल के कारण पिछले चार दिनों से खिरीबांध के ट्रक सन्हौला मोड़ के पास नो इंट्री में फंसे हुए हैं. हड़ताल कब खत्म होगी, यह कहा नहीं जा सकता.
नो इंट्री से खिरीबांध की दूरी 10 किलोमीटर रहने के बावजूद मजबूरन ट्रकों को नो इंट्री में खड़ा करना पड़ रहा है. यदि ट्रकों को नो इंट्री से निकलकर घर लाने की अनुमति प्रशासन दे, तो इससे चालकों की रोज घर से आने-जाने की परेशानी खत्म हो जायेगी. साथ ही ट्रक घर में सुरक्षित भी रहेंगे. चालकों को हड़ताल के बावजूद मजदूरी नहीं देनी पड़ेगी. इस बीच जाम की खबर सुनकर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और ट्रक मालिकों को समझाकर जाम हटाया.
ट्रक चालकों का दर्द
खाने के पैसे नहीं वाहन खड़े करने की मांगी जगह
भागलपुर जिला ट्रक मालिक संघ राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि छह दिनों से ट्रकों की हड़ताल से करीब दो हजार ट्रक सड़क किनारे खड़े हैं. इन ट्रक चालकों को अब खाने के पैसे नहीं हैं. वह सड़क पर गाड़ी खड़ी करके अपने घर नहीं जा सकते हैं. उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि दो हजार ट्रक को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह दें, जिससे उनके वाहन की सुरक्षा हो सके. सड़क किनारे ट्रक रहने से यातायात सेवा प्रभावित है. उन्होंने कहा कि लघु खनिज नियमावली के विरोध में ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement