अटल जी के जन्मदिन पर महादलित बच्चियों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

नाथनगर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रविवार को नाथनगर प्रखंड के निस्फअंबे पंचायत के महादलित टोले में भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हुआ. जिला संयोजक सुनीता गोस्वामी ने बताया कि 25 महादलित परिवार की बच्चियों में ड्राइंग प्रतियोगिता हुई. मौके सभी बच्चियों ने कला की अलग-अलग प्रस्तुति दी. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 4:11 AM

नाथनगर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रविवार को नाथनगर प्रखंड के निस्फअंबे पंचायत के महादलित टोले में भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम हुआ. जिला संयोजक सुनीता गोस्वामी ने बताया कि 25 महादलित परिवार की बच्चियों में ड्राइंग प्रतियोगिता हुई. मौके सभी बच्चियों ने कला की अलग-अलग प्रस्तुति दी. सभी बच्चियों में पठन-पाठन सामग्री बांटी गयी. मौके पर संयोजक पूनम पांडेय ने कहा कि नारी से देश है.

समाज में बेटियों को सम्मान मिले और दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या से मुक्त समाज का निर्माण हो, इसके लिए कमेटी हर संभव जागरूकता अभियान चलाती रहेगी. मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम की जिला प्रभारी सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डाॅ आशा ओझा, पूनम पांडेय, अनीता कुमार सिन्हा, आलोक चौधरी, जयप्रकाश मंडल, रीता देवी सहित जिला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.

वहीं साहित्य सफर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समारोह हुआ. प्रगति शिक्षण संस्थान में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि विष्णु मंडल विकल ने की. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि वाजपेयी जी ने देश के लोगों की कल्पना शक्ति को जगाया है. वह प्रधानमंत्री के रूप में करोड़ों लोगों के चहेते आज भी बने हुए हैं. मौके पर केशव प्रसाद श्रीवास्तव, राजीव रंजन राय, प्रियरंजन झा, मृत्युंजय महेश, प्रेम कुमार सिंह, पंकज तिवारी, अवधेश सिंह, दिलीप दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version