उत्सव. देर रात श्रद्धालुओं ने प्रार्थना कर किया स्वागत
भागलपुर : जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार को मध्य रात्रि में धूमधाम से प्रभु यीशु के धरती पर आने से मसीही समाज के लोगों में खुशियां छा गयी. खुशी में मसीही समाज के लोग झूम उठे और माता मरियम के सामने प्रार्थना की. सोमवार को क्रिसमस डे पर उत्सव मनायेंगे.
शहर के चर्चों में क्रिसमस को लेकर उत्साह : शहर के दोनों चर्च घंटा घर स्थित क्राइस्ट चर्च व कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में भव्य सजावट की गयी थी. साहिबगंज स्थित कटरी ड्रेल चर्च में क्रिश्चियन श्रद्धालु के अलावा अन्य लोगों की भीड़ उमड़ी. चर्चों में चरनी में माता मरियम की गोद में प्रभु यीशु को लिए हुए प्रतिमा भव्य रूप से सजायी गयी थी. रात्रि में एक्समस ट्री में टुन्नी बल्ब की सजावट देखते ही बन रही थी. श्रद्धालु मोमबत्ती जलाकर अमन और शांति की कामना कर रहे थे. चारों तरफ रात्रि में भी मेला सा नजारा रहा.
मानव समाज के मुक्तिदाता हैं प्रभु यीशु
क्राइस्ट चर्च में पादरी फ्रांसिस हांसदा की अगुवाई में रात्रि 11:00 बजे यीशु मसीह की मध्य रात्रि आराधना हुई. आराधना के बाद प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया. संदेश में कहा कि आज के दिन ही ईसा मसीह का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था. मदर मरियम से जन्म हुआ, लेकिन वह पवित्र आत्मा द्वारा उनके गर्भ में आये. चूंकि वह कुंवारी थी. उनको सपना आया और वह गर्भवती हो गयी और एक बालक काे जन्म देती है. उनका नाम यीशु रखा गया है. जब वह मानव समाज के मसीहा बने, तो ईसा मसीह कहलाये. घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च के कोषाध्यक्ष जेके झा ने बताया कि सुबह नौ बजे विशेष प्रार्थना सभा होगी. इस दौरान विशप पीपी मरांडी प्रभु यीशु का संदेश सुनायेंगे. इसके बाद सभी लोग क्रिसमस की मुबारकवाद देंगे. एक दूसरे से मिलेंगे और केक व पकवान खिलायेंगे.
देर रात मेले का माहौल मसीही समाज ने प्रभु यीशु के जन्म पर की विशेष प्रार्थना व क्रिसमस डे पर धूम आज
मोमबत्ती जलाकर किया प्रेयर
संत बेनेडिक्ट चर्च में फादर थोमस के संचालन में मसीही समाज के लोगों ने माता मरियम के सामने मोमबत्ती जला कर प्रेयर किया. यहां सोमवार को क्रिसमस डे मनाया जायेगा. सेंट जेबियर्स चर्च, नरगा की ओर से शाम कैरोल भ्रमण दल निकला. बड़ी संख्या में ईसाई युवक-युवतियां नाचते-झूमते मसीही गीत गाया. वह प्रभु यीशु के आने की खुशी मना रहे थे. रात 11:30 में विशेष प्रार्थना सभा हुई. जैसे ही प्रभु यीशु का जन्म हुआ, तो पूरे मिशन क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी. घरों में लोगों ने क्रिसमस ट्री और छोटी चरनी बना कर सजाया था.
