लेट खुली विक्रमशिला व जनसेवा एक्सप्रेस
भागलपुर : नाथनगर-भागलपुर के बीच ब्लॉक को लेकर रविवार को अप की पटरियों को दुरुस्त किया गया. ब्लॉक को लेकर भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला और मुज्जफरपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस अपने नियत समय से लेट खुली. अप विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय सुबह के 11:15 से लेट दिन के 2:30 बजे से […]
भागलपुर : नाथनगर-भागलपुर के बीच ब्लॉक को लेकर रविवार को अप की पटरियों को दुरुस्त किया गया. ब्लॉक को लेकर भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला और मुज्जफरपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस अपने नियत समय से लेट खुली. अप विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय सुबह के 11:15 से लेट दिन के 2:30 बजे से खुली. वहीं मुज्जफरपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस दिन के 2:05 बजे से लेट दिन के 2:45 बजे रवाना हुई.
31 दिसंबर तक एक घंटे लेट खुलेगी गया-हावड़ा एक्सप्रेस : गया के फल्गु नदी पर पुल मरम्मत के कारण 31 दिसंबर तक तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसको लेकर 31 दिसंबर तक गया-हावड़ा एक्सप्रेस अपने नियत समय से एक घंटे लेट खुलेगी. वहीं गया से कामख्या जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 मिनट देर से चलेगी.