फरक्का रद्द, आज आयेगी सोमवार वाली तिनसुकिया

कोहरे की मार से सब बेहाल, बिगड़ा टाइम टेबल, रद्द होने लगी ट्रेनें भागलपुर : दिल्ली में छाये घने कोहरे का असर भागलपुर में रेल परिचालन सेवा पर पड़ा है. कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है. लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का टाइम टेबल पटरी से उतर गया है. कुछ ट्रेने विलंब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:33 AM

कोहरे की मार से सब बेहाल, बिगड़ा टाइम टेबल, रद्द होने लगी ट्रेनें

भागलपुर : दिल्ली में छाये घने कोहरे का असर भागलपुर में रेल परिचालन सेवा पर पड़ा है. कोहरे ने ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है. लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का टाइम टेबल पटरी से उतर गया है. कुछ ट्रेने विलंब से चल रही हैं तो कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. सोमवार को दिल्ली जाने और आने वाली दोनों फरक्का एक्सप्रेस रद्द रही. दिल्ली से सोमवार को आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और तिनुसकिया एक्सप्रेस की शाम तक कोई खबर नहीं थी. रात लगभग नौ बजे भागलपुर पूछताछ केंद्र को सूचना मिली कि विक्रमशिला एक्सप्रेस रात दो बजे तक भागलपुर पहुंचेगी और तिनसुकिया एक्सप्रेस मंगलवार सुबह छह बजे तक आने की उम्मीद है.
विक्रमशिला के आने का समय दोपहर 12.25 बजे, तो तिनसुकिया एक्सप्रेस के आने का समय शाम 7.45 बजे निर्धारित है. अप ब्रह्मपुत्र मेल की बात करें, तो यह अपने निर्धारित समय से 12 घंटे विलंब से भागलपुर होकर गुजरी है. इसका भागलपुर पहुंचने का समय सुबह 7.25 बजे निर्धारित है. रविवार को दिल्ली से आनेवाली ब्रह्मपुत्र मेल सोमवार दोपहर लगभग 11.30 बजे भागलपुर पहुंची थी.
इन ट्रेनों पर कोहरा का ज्यादा पड़ा है प्रभाव : भागलपुर में ठहराव वाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर कोहरे का सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है. विक्रमशिला, लोकमान्य तिलक, सूरत, अजमेर शरीफ, साप्ताहिक आदि ट्रेन अपने समय से लेट चल रही है. रात में ट्रेनों के लेट होने का जो सिलसिला शुरू हो जाता है वह अगले दिन तक जारी रहता है.
विक्रमशिला व जनसेवा समय से हुई रवाना : काफी दिनों के बाद विक्रमशिला व जनसेवा एक्सप्रेस (मुजफ्फरपुर इंटरसिटी) समय से रवाना हुई. विक्रमशिला एक्सप्रेस तय समय से पहले यार्ड से प्लेटफॉर्म पर पहुंची.

Next Article

Exit mobile version