पत्नी के उलाहना के बाद सल्फास खाये युवक की मौत

मायागंज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह हुई मौत भागलपुर : ससुराल में पत्नी की बेरुखी से आहत युवक ने शनिवार की देर शाम करीब सात बजे सल्फास खा लिया था. उसकी इलाज के दौरान सोमवार की भोर में मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने सोमवार को दिन में लाश का पोस्टमार्टम कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:53 AM

मायागंज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह हुई मौत

भागलपुर : ससुराल में पत्नी की बेरुखी से आहत युवक ने शनिवार की देर शाम करीब सात बजे सल्फास खा लिया था. उसकी इलाज के दौरान सोमवार की भोर में मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने सोमवार को दिन में लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया. इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी संख्या चार निवासी चक्रधर सिंह का बेटा मनोज कुमार सिंह (28 वर्ष)की शादी 28 जून 2017 को बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र सुईया रोड निवासी राजेश सिंह की बेटी मुस्कान के साथ से हुई थी. रविवार को पुलिस को दिये बयान में मनोज ने बताया था कि वह शनिवार को अपने ससुराल गया था.
वह पत्नी से घर चलने को बोला तो उसने उसके साथ जाने से इंकार करते हुए कहा कि अब उसके साथ उसका किसी प्रकार का रिश्ता नहीं है. मनोज ने पत्नी से बोला कि क्या वह मर जाये. तो पत्नी बोली कि हां मर जाओ. और आगे बोली कि वह बाद में उसके गर्भ में पल रहे दाे माह के नवजात को भी मार देगी. पत्नी के इस व्यवहार के बाद आहत मनोज ससुराल से घर को चल दिया. शनिवार की शाम करीब सात बजे रास्ते में मनोज ने एक दुकान से सल्फास की गोली ली आैर निगल लिया. घर पहुंचते ही मनोज उलटी करने लगा. परिजनों ने रविवार की सुबह मायागंज अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. मनोज का इलाज के दौरान सोमवार की अलसुबह करीब चार बजे मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version