नहीं चेते, तो दोहरा सकता है ‘19 जुलाई’

भागलपुर: एसएम कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन नामांकन के लिए सीट का संकट इस बार भी संभावित है. उच्च शिक्षा विभाग पहले ही सीट बढ़ाने की पहल नहीं करता है, तो छात्रओं का हंगामा होने की संभावना हो सकती है. पिछले दो साल से उच्च शिक्षा विभाग एक सत्र के लिए सीट बढ़ाता है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 10:05 AM

भागलपुर: एसएम कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन नामांकन के लिए सीट का संकट इस बार भी संभावित है. उच्च शिक्षा विभाग पहले ही सीट बढ़ाने की पहल नहीं करता है, तो छात्रओं का हंगामा होने की संभावना हो सकती है.

पिछले दो साल से उच्च शिक्षा विभाग एक सत्र के लिए सीट बढ़ाता है और फिर अगले सत्र में यह समस्या बरकरार रह जाती है. यह स्थिति तब है, जबकि सीट वृद्धि की मांग को लेकर 19 जुलाई 2012 को सारी छात्रएं सड़क पर उतर आयी थी. कमोबेश दिन भर घूरनपीर बाबा चौक जाम रखा. कॉलेज में तालाबंदी कर दी.

सारे छात्र संगठन समर्थन में उतर आये थे. स्थिति इतनी भयावह हो गयी थी कि छात्रों पर पुलिस की जम कर लाठियां बरसी थीं. इस बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद वाणिज्य संकाय में नामांकन में एक बार फिर समस्या खड़ी हो सकती है. एसएम कॉलेज में भी इंटरमीडिएट में वाणिज्य संकाय में 512 सीट पर नामांकन लिया जाता है. यही छात्र जब बीकॉम पार्ट वन में नामांकन कराने जाती हैं, तो महज 195 सीट उपलब्ध रहने के कारण अधिकतर छात्रएं नामांकन नहीं करा पाती हैं. सीट इतनी ही रही, तो इस बार वाणिज्य की अधिकतर छात्रएं नामांकन से वंचित रह जायेंगी. पिछले साल इसे बढ़ा कर 430 कर दिया गया था. लेकिन यह बढ़ोतरी केवल एक सत्र के लिए होने के कारण इस बार परेशानी यथावत है.

Next Article

Exit mobile version