शिक्षक की बाइक की डिक्की से पैसे लेकर भाग रहा उचक्का धराया
सुलतानगंज : बालू घाट रोड में मंगलवार को एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से रुपये भरा बैग लेकर भाग रहे उचक्के को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. शिक्षक त्रिभुवन कुमार राम ने अपनी बाइक बालू घाट रोड स्थित आत्मा राम ठाकुरबाड़ी के समीप […]
सुलतानगंज : बालू घाट रोड में मंगलवार को एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से रुपये भरा बैग लेकर भाग रहे उचक्के को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. शिक्षक त्रिभुवन कुमार राम ने अपनी बाइक बालू घाट रोड स्थित आत्मा राम ठाकुरबाड़ी के समीप लगायी थी. एक उचक्के ने बाइक की डिक्की खोलकर उससे रुपये भरा बैग निकाल लिया. शिक्षक की उसपर नजर पड़ी, तो उन्होंने हल्ला किया. लोगों ने भाग रहे उचक्के को खदेड़कर पकड़ा. उचक्का कटिहार जिले के कोढ़ा का महेश कुमार है. शिक्षक ने उसके खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.