अगले साल हर घर पहुंचेगी बिजली
जदयू. कहलगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मंत्री ललन सिंह कहलगांव : जल संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वर्ष 2005 में जब नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली थी, तो उस वक्त सूबे को मात्र 400 से 600 मेगावाट बिजली मिलती थी. […]
जदयू. कहलगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले मंत्री ललन सिंह
कहलगांव : जल संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वर्ष 2005 में जब नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली थी, तो उस वक्त सूबे को मात्र 400 से 600 मेगावाट बिजली मिलती थी. वर्तमान में बिहार को 3600 से 3700 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही है. सरकार का लक्ष्य 2017 के अंत तक सूबे के हर गांव में और 2018 के अंत तक हर घर में बिजली पहुंचाने का है.
मंत्री ललन सिंह मंगलवार को कहलगांव के गांगुली पार्क में आयोजित जदयू के प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री के सात निश्चय और सामाजिक आंदोलन नशाबंदी, दहेज मुक्त विवाह व बाल विवाह निषेध को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं से सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ 31 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने में कार्यकर्ता अभी से लग जायें.
भागलपुर महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार ‘राज’, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, लक्ष्मीकांत मंडल, शंकर समाजवादी, राकेश सिंह, प्रखंड अघ्यक्ष दिवाकर सिंहा, राजीव सिन्हा, प्रभाष सिंह, मनोहर मंडल, अभय पांडेय, संजीव कुमार जायसवाल, देवनारायण दास, निरंजन सिंह, उमेश मंडल ने भी संबोधित किया. मंच पर जिला कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष सिंह, जिला प्रवक्ता परवेज अख्तर, महिला जिलाध्यक्ष अंजू देवी, कहलगांव प्रभारी अखिलेश मंडल, रंजन सिंह उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन परवेज अख्तर व धन्यवाद ज्ञापन राजीव सिन्हा ने किया.
भाजपा नेताओं ने मंत्री को किया सम्मानित : सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित भाजपा के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह उर्फ कन्हाय मंडल ने मंत्री ललन सिंह को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
युवाओं व महिलाओं ने ली सदस्यता : कार्यक्रम में लगभग दो सौ ग्रामीणों ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं.
सौंपा ज्ञापन : विक्रमशिला नागरिक विकास समिति की ओर से संयोजक डॉ एनके जायसवाल ने विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने संबंधी स्मार पत्र मंत्री को सौंपा.
बैठक स्थल पर रुक सकते हैं मंत्री ललन : सबौर . पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार एनएच 80 के बगल में नवटोलिया के पास जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को होगा. बैठक विधायक सुबोध राय के नेतृत्व में होगा. मंत्री ललन सिंह बुधवार को पीरपैंती जायेंगे. उसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले सबौर प्रखंड की बैठक में कुछ देर शामिल हो सकते हैं.