सभी ट्रेन हो रही लेट यात्री हो रहे परेशान

कोहरे से लड़ने के रेलवे के सारे दावे फेल 20 से 26 दिसंबर तक अप में लेट खुल रही है विक्रमशिला भागलपुर : हर ठंड में कोहरे से निबटने के रेलवे के हर दावे फेल होते जा रहे हैं. ठंड में ट्रेनों के परिचालन पर काेहरे का खासा प्रभाव दिखता है और ट्रेनें लेट होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 5:46 AM

कोहरे से लड़ने के रेलवे के सारे दावे फेल

20 से 26 दिसंबर तक अप में लेट खुल रही है विक्रमशिला
भागलपुर : हर ठंड में कोहरे से निबटने के रेलवे के हर दावे फेल होते जा रहे हैं. ठंड में ट्रेनों के परिचालन पर काेहरे का खासा प्रभाव दिखता है और ट्रेनें लेट होती हैं. अभी ठंड में कोहरे का पूरा प्रभाव नहीं दिख रहा है, लेकिन कानपुर से मुगलसराय के बीच कोहरे के कारण ट्रेनें लेट होनी शुरू हो गयी हैं. दिल्ली और आनंद विहार से ट्रेनें लेट आ रही हैं. बाहर के राज्यों से भागलपुर आनेवाली ट्रेनें और भागलपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 10 से 15 घंटे तक लेट आ रही हैं. मंगलवार को डाउन ब्रहमपुत्र मेल 17 घंटे, अप ब्रह्मपुत्र मेल 21 घंटे, डाउन गया-हावड़ा एक्स्प्रेस साढ़े पांच घंटे, गरीब रथ एक्स्प्रेस चार घंटे व डाउन वाराणसी एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से चलने की सूचना थी. ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सबसे बड़ी बात यह है कि बहुत से यात्रियों को मालूम नहीं होता है कि ट्रेन लेट है और जब यात्री ट्रेन के नियत समय पर प्लेटफॉर्म पहुंचते हैं तो उनको पता चलता है कि ट्रेन लेट है और यात्रियाें को दो से चार घंटे स्टेशन पर बिताना पड़ता है. भागलपुर से खुलने वाली अप आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस भी कुछ दिनाें से अपने नियत समय सुबह के 11:15 बजे से दो से चार घंटे लेट से खुल रही है. 20 से 26 दिसंबर भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस लेट से खुली है. इतना ही नहीं गरीब रथ,जनसेवा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई और ट्रेनें विलंब से खुल रही हैं.
20 से 26 दिसंबर अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की समय सारिणी
तिथि नियत समय लेट
20 दिसंबर 11:15 एक घंटे लेट
23 दिसंबर 11:15 5:40 मिनट
24 दिसंबर 11:15 3:15 मिनट
26 दिसंबर 11:15 बजे 4:45 मिनट

Next Article

Exit mobile version