सांस नली में फंसा खिलौना, ऑपरेशन कर निकला गया
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज के इएनटी विभाग में छह वर्षीया बच्ची के नाक की नली का ऑपरेशन कर खिलौना निकाला गया. बड़हेट की रूकैया खातून कुरकुरे खा रही थी. कुरकुरे के पैकेट में छोटा सा खिलौना था, जो खाने के दौरान उसकी नाक में चला गया और सांस नली में अटक […]
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज के इएनटी विभाग में छह वर्षीया बच्ची के नाक की नली का ऑपरेशन कर खिलौना निकाला गया. बड़हेट की रूकैया खातून कुरकुरे खा रही थी. कुरकुरे के पैकेट में छोटा सा खिलौना था, जो खाने के दौरान उसकी नाक में चला गया और सांस नली में अटक गया. इएनटी डॉ धर्मेंद्र कुमार व डॉ प्रखर उपाध्याय ने ऑपरेशन कर खिलौना बाहर निकला.