अब इडी भी करेगी सृजन घोटाले की जांच, CBI दफ्तर में ED के पांच इंस्पेक्टर प्रतिनियुक्त, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

भागलपुर : सृजन घोटाले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी करेगा. सीबीआइ की मांग पर सरकार ने इडी विभाग से जुड़े पांच इंस्पेक्टरों को सीबीआइ कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया है. सीबीआइ कार्यालय के बगल में उक्त पांचों अधिकारी रहेंगे. सीबीआइ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इडी इस मामले में आगे की कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 7:09 PM

भागलपुर : सृजन घोटाले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी करेगा. सीबीआइ की मांग पर सरकार ने इडी विभाग से जुड़े पांच इंस्पेक्टरों को सीबीआइ कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया है. सीबीआइ कार्यालय के बगल में उक्त पांचों अधिकारी रहेंगे. सीबीआइ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इडी इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले में आरोपितों की आय से अधिक संपत्ति या फिर अचानक खरीदी गयी चल-अचल संपत्ति के मामले को इडी के हवाले किया जायेगा. वह अपने स्तर से जांच करेगी. जरूरत हुई, तो सीधे गिरफ्तारी भी की जा सकती है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बहुत जल्द इडी के अधिकारियों को संपत्ति से संबंधित मामलों को सौंपा जा सकता है. फिर व्यापक जांच व अध्ययन के बाद त्वरित कार्रवाई होगी. बताया जाता है कि सीबीआइ की जांच के अलावा ये मामले अलग से चलेंगे, जिसमें सीधे गिरफ्तारी हो सकती है. इसमें सृजन से लाभ पाने के आरोपित कई धन कुबेर घेरे में आ सकते हैं. इसको लेकर सीबीआइ कार्यालय में चहलकदमी बढ़ गयी है. फिलहाल कई लोगों को दो दिनों के अंदर नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है. सूत्रों का यह भी कहना है कि बहुत जल्द सरकार की एक अन्य एजेंसी भी सृजन घोटाले की जांच करेगी. लेकिन, सभी एजेंसियां का एक-दूसरे से समन्वय होगा.

Next Article

Exit mobile version