10 की जगह 100 रु का स्टांप लेने की मजबूरी
100 रुपये के स्टांप की हुई आपूर्ति, 10, 20 व 50 रुपये का नहीं भेजा भागलपुर : जिला में 10 रुपये स्टांप की जगह लोगों को 100 रुपये का स्टांप पेपर लेना होगा. इस तरह की मजबूरी की वजह पटना से 10, 20 व 50 रुपये के स्टांप पेपर का स्टॉक नहीं भेजना है. फिलहाल […]
100 रुपये के स्टांप की हुई आपूर्ति, 10, 20 व 50 रुपये का नहीं भेजा
भागलपुर : जिला में 10 रुपये स्टांप की जगह लोगों को 100 रुपये का स्टांप पेपर लेना होगा. इस तरह की मजबूरी की वजह पटना से 10, 20 व 50 रुपये के स्टांप पेपर का स्टॉक नहीं भेजना है.
फिलहाल 100 रुपये स्टांप की चली आ रही किल्लत खत्म हो जायेगी. इस मूल्य का स्टांप पर्याप्त संख्या में भेजा जा रहा है. बाजार के जानकार बताते हैं कि रेंट एग्रीमेंट सहित कई काम में कम मूल्य के स्टांप शुल्क लगते हैं. ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अभी 100 रुपये के स्टांप को 150 रुपये से 200 रुपये तक बाजार में कालाबाजारी बेचा जा रहा था. इस कारण लोग 50 रुपये के दो-दो लेकर काम चला रहे थे.
यह है कम मूल्य के स्टांप की जरूरत
10 रुपये: स्कॉलरशिप आवेदन सहित सामान्य शपथ पत्र.
20 रुपये: नाम सही कराने, गैस कनेक्शन लेने, बिजली कनेक्शन लेने, मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर, इनकम सर्टिफिकेट आदि के शपथ पत्र बनाने.
50 रुपये: रेंट एग्रीमेंट सहित कई मामलों के शपथ पत्र.