22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी नहीं, आती है गाद, इंटकवेल के चार मोटर बंद, कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप

भागलपुर : शहर में दिसंबर में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. गंगा नदी का जलस्तर लगातार सूखने से इंटकवेल में पानी से ज्यादा गाद भर जाता है. शुक्रवार को 11 बजे सुबह से दोनाें इंटकवेल को बंद कर गाद निकालने के लिए 50 मजदूरों को लगाया गया था. जलापूर्ति की यह स्थिति हो […]

भागलपुर : शहर में दिसंबर में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. गंगा नदी का जलस्तर लगातार सूखने से इंटकवेल में पानी से ज्यादा गाद भर जाता है. शुक्रवार को 11 बजे सुबह से दोनाें इंटकवेल को बंद कर गाद निकालने के लिए 50 मजदूरों को लगाया गया था. जलापूर्ति की यह स्थिति हो गयी है कि गुरुवार से ही दोनों इंटकवेल के सात में से चार माेटर को बंद कर दिया गया था. तीन जो चलाया जा रहा है उसमें में गाद आ रहा है. इसलिए रुक -रुक कर मोटर चलाया जा रहा है. चैनल से इंटकवेल तक पानी लाने के बाद भी स्थिति पूरी तरह खराब है. बुडको के सहायक अभियंता अंजनी कुमार से कैंप किये हुए हैं.
पैन इंडिया के अधिकारी तपन बेरा भी सहायक अभियंता के साथ सुबह से ही इंटकवेल के पास काम को देख रहे हैं. इंटकवेल के दोनों तरफ 95 प्रतिशत गाद भर गया है. इंटकवेल के भीतर भी गाद भर गया है. इसे मजदूर से निकलवाया जा रहा है. हर दिन 14 एमएलडी की सप्लाई होने वाले वाटर वर्क्स से किसी तरह पांच एमएलडी ही पानी की सप्लाई हो रही है. ड्राय इंटकवेल के कुछ आगे उसके पाइप में लगे जाली में गाद पूरी तरह भर गया है.
36 की जगह 10 लाख गैलन पानी की आपूर्ति
जमुनियां धार का पानी जो सीधे इंटकवेल में आ रहा था उसमें गाद आ रहा है. गाद इतना भर गया है कि किसी भी दिन सप्लाई बंद हो सकती है. वाटर वर्क्स से हर दिन 36 लाख गैलन पानी की सप्लाई होती थी. पिछले दो दिनों से लगभग 10 लाख गैलन ही पानी की सप्लाई हो रही है.
पानी के लिए टैंकर भी हैं कम, हो रही परेशानी
सप्लाई का पानी सही से नहीं आने के कारण शहर के कई इलाकाें में हाहाकार मचा है. शुक्रवार को एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि वार्ड 21 में पानी का टैंकर भेजा गया है. गुरुवार से मानिक सरकार चौक से बूढ़ानाथ इलाके में पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है. शहर के और कई इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है. एजेंसी के चार टैंकर है
कोशिश है कि दो दिनों में व्यवस्था में पूरी तरह सुधर जाये. लेकिन अभी के समय में पहली बार यह स्थिति हुई है. हर दिन 14 एमएलडी पानी की सप्लाई होती थी जो घट गया है. सभी इलाके में पानी जाये इसके लिए रोस्टर बनाकर पानी की सप्लाई की जायेगी. इंटकवेल के चारों ओर गाद भर गया है. इसे निकाला जा रहा है. सात में से चार मोटर बंद कर दिया गया है. व्यवस्था में सुधार होने के बाद सभी मोटर को चलाया जायेगा.
रवि रंजन,पीआरओ,पैन इंडिया एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें