सरकारी जमीन पर लगायी गयी धान की फसल जब्त
गोराडीह : थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा लगायी गयी धान की फसल सीओ ने जब्त कर ली. सीओ सत्यनारायण पासवान पुलिस व अधिकारियों के साथ पहुंचे और अंचल अमीन से जमीन की मापी करायी. 95 डिसमिल सरकारी जमीन चिह्नित की गयी. इसके बाद सरकारी जमीन पर लगायी गयी फसल […]
गोराडीह : थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा लगायी गयी धान की फसल सीओ ने जब्त कर ली. सीओ सत्यनारायण पासवान पुलिस व अधिकारियों के साथ पहुंचे और अंचल अमीन से जमीन की मापी करायी. 95 डिसमिल सरकारी जमीन चिह्नित की गयी. इसके बाद सरकारी जमीन पर लगायी गयी फसल जब्त कर ली गयी.
सीओ ने बताया कि फाजिलपुर डंडाबाजार के मनोज यादव, किसन यादव सहित कुछ अन्य लोगों ने सराकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. इससे पहले भी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया था. दुबारा इन लोगों ने जमीन का अतिक्रमण कर लिया. इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कार्रवाई के दौरान गोराडीह के थानाध्यक्ष देव कुमार, अंचल निरीक्षक संजीव कुमार, अंचल अमीन खुशबू कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे.